ग्रेटर नोएडा – अपना भारत https://apnabharat.live Tue, 15 Apr 2025 13:33:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 ग्रेटर नोएडा में रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार https://apnabharat.live/2025/04/15/three-accused-arrested-with-busted-arms-busted-gang-seeking-extortion-in-greater-noida/ https://apnabharat.live/2025/04/15/three-accused-arrested-with-busted-arms-busted-gang-seeking-extortion-in-greater-noida/#respond Tue, 15 Apr 2025 13:33:12 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143816 ग्रेटर नोएडा कोतवाली कासना पुलिस ने कबाड़ियों से रंगदारी वसूलनी के आरोप में गैंग का खुलासा किया है. कासना पुलिस ने इस दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,. यह लोग धर्म कांटे पर जाकर इन लोगों को डराते और धमकाते थे और फिर उसके बाद इनसे रंगदारी वसूल करते थे. पुलिस ने इनके पास दो तमंचा बरामद किया है.

दरअसल थाना कासना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गत्ता ले जाने वाले लोगो से प्रतिदिन एक रुपया प्रति किलो रंगदारी वसूलने का काम करते है. रंगदारी न देने पर अवैध हथियारों से उन लोगों के साथ जान से मारने की धमकी दी जाती है साथ ही मारपीट भी की जाती है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया. थाना कासना पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपी को रंगदारी वसूलने में इस्तेमाल 2 अवैध तमंचे, 2 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.

रंगदारी से प्रतिदिन करते हैं हजारों की कमाई

एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि यह आरोपी स्थानीय कबाड़ियों से गत्ता ले जाने की जानकारी पता करते रहते हैं, जब कोई कबाड़ी गत्ता तुलवाने नज़दीकी धर्मकांटा में पहुँचने वाला होता है तो आरोपी के साथी मौके पर पहुँचकर संबंधित कबाड़ी से तौले गए माल का एक रुपया प्रति किलो रंगदारी वसूलते थे. रुपये न देने पर उसके साथ मारपीट व धमकी देते थे. इस तरह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगभग सभी कबाड़ियों से एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से रंगदारी का रुपया लेते हैं. इस गैंग की प्रतिदिन की औसतन कमाई लगभग 60-70 हज़ार रुपये हो जाती है. फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है और बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/15/three-accused-arrested-with-busted-arms-busted-gang-seeking-extortion-in-greater-noida/feed/ 0
नोएडा में लगी भीषण आग, 6 किसानों की 20 बीघा फसल जलकर राख, देर से पहुंचे फायर ब्रिगेड वाले https://apnabharat.live/2025/04/14/a-fierce-fire-in-noida-20-bigha-crop-of-6-farmers-burnt-to-ashes-late-fire-brigade/ https://apnabharat.live/2025/04/14/a-fierce-fire-in-noida-20-bigha-crop-of-6-farmers-burnt-to-ashes-late-fire-brigade/#respond Mon, 14 Apr 2025 13:36:43 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143774 ग्रेटर नोएडा के दादूपुर गांव में आज सुबह आग का तांडव देखने को मिला। जहां आग ने किसानों की महीनों की मेहनत को जलाकर राख कर दिया। दादूपुर गांव में सोमवार सुबह खेत में अचानक आग लग गई। जिसमें करीब 5 बीघा फसल जलकर राख हो गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि अभी आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है।

खेतों में तेजी से फैली आग

यह घटना आज सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार खेतों में अचानक आग लगने के बाद यह तेजी से फैलती चली गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत भी की, लेकिन उन्हें सफलता नही मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई। लेकिन तब तक लाखों की फसल जलकर राख हो गई।

6 किसानों की फसल तबाह

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया। इस घटना में 6 किसानों की करीब 5 बीघा गेहूं की फसल पलभर में तबाह हो गई। नोएडा पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस और प्रशासन इस घटना में हुए किसानों के नुकसान का आकलन कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/14/a-fierce-fire-in-noida-20-bigha-crop-of-6-farmers-burnt-to-ashes-late-fire-brigade/feed/ 0
यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई कार; ड्राइवर की मौत https://apnabharat.live/2025/04/13/a-painful-accident-collided-with-a-car-driver-on-yamuna-expressway/ https://apnabharat.live/2025/04/13/a-painful-accident-collided-with-a-car-driver-on-yamuna-expressway/#respond Sun, 13 Apr 2025 13:42:27 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143735 ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक कार चालक की जान चली गई है। शनिवार देर रात करीब ढ़ाई बजे के आसपास नोएडा से आगरा जाते समय माइल स्टोन 37 के पास एक ट्रक से टाटा नेक्सन कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले कार सवार रोहित राज की मौत हो गई।

रोहित एक डेंटल कॉलेज में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पर पहुंची थाना जेवर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन के जरिए सड़क के किनारे साइड में करवाया। पुलिस ने चालक को अस्पताल में एडमिट करवाया। शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मोदीनगर के रहने वाले रोहित की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। बीती देर रात रोहित आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेसवे पर जा रहे थे। थाना जेवर क्षेत्र में उनकी गाड़ी आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई।

आईटीएस डेंटल कॉलेज में एचआर था मृतक

भीषण सड़क हादसे में गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने तुरंत जेपी इंफ्राटेक की राहत एवं बचाव टीम की मदद से घायल रोहित राज को एंबुलेंस से जेवर के कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया। जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक आईटीएस डेंटल कॉलेज नॉलेज पार्क में कार्यरत था। परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वह यमुना एक्सप्रेसवे पर कैसे पहुंचा।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, रोहित राज ने हादसे से कुछ समय पहले अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया था कि वह एक्सप्रेसवे पर हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि रोहित गाजियाबाद से एक्सप्रेसवे पर क्यों आए थे।

ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना 13 अप्रैल देर रात करीब ढ़ाई बजे के आस-पास की है। थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि में नोएडा से आगरा की तरफ माइल स्टोन 37 किलोमीटर के पास टाटा नेक्सन कार, ट्रक से टक्कर हो गई। कार सवार रोहित राज निवासी मोदीनगर गाजियाबाद की मौत हो गई। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। यातायात सामान्य रूप सुचारू है।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/13/a-painful-accident-collided-with-a-car-driver-on-yamuna-expressway/feed/ 0
Noida Film City: सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट की पीएम मोदी जल्द रख सकते हैं नींव, यीडा होगा मालामाल https://apnabharat.live/2025/04/11/noida-film-city-cm-yogis-dream-project-can-be-laid-the-foundation-yida-soon/ https://apnabharat.live/2025/04/11/noida-film-city-cm-yogis-dream-project-can-be-laid-the-foundation-yida-soon/#respond Fri, 11 Apr 2025 14:00:28 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143656 ग्रेटर नोएडा में बनने वाली इंटरनेशल फिल्म सिटी के शिलान्यास की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी महीने फिल्म सिटी का शिलान्यास किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी नींव रख सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास कराना चाहते हैं, पीएमओ से तारीख तय न हो पाने की वजह से शिलान्यास में देरी हो रही है. फिल्म सिटी का पहला फेज 230 एकड़ में तैयार होगा. फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेगा.

यमुना एक्सप्रेसवे से मिलेगी कनेक्टिविटी

फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेसवे से डायरेक्ट कनेक्टिविटी देने की तैयारी  है. एक्सप्रेसवे के 24 किलोमीटर पाइंट पर चार रैंप का निर्माण किया जाएगा. यीडा ने पहले चरण में दो इंटरचेंज बनाने पर काम शुरू कर दिया है. इससे फिल्म सिटी की राह और आसान हो जाएगी. यहां न केवल कलाकारों और टूरिस्टों को पहुंचने में सुविधा होगी बल्कि माल की आवाजाही में भी सहूलियत मिलेगी. रैंप के निर्माण में करीब 3.24 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

1 हजार एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी

फिल्म सिटी का निर्माण 1 हजार एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा. पहले चरण में 230 एकड़ में निर्माण शुरू होगा. इसकी अनुमानित लागत करीब 1,510 करोड़ रुपये होगी. फिल्म सिटी हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी. इसमें 3डी स्टूडियो, रिटेल मॉल, वीएफएक्स साउंड स्टूडियो, एडिटिंग, एनीमेशन, फिल्म इंस्टीट्यूट और एक एम्यूजमेंट पार्क विकसित किया जाएगा.

दूसरे चरण में बनेंगे होटल-रिजॉर्ट

दूसरे चरण में होटल, रिजॉर्ट और कमर्शियल स्पेस का निर्माण किया जाएगा. तीसरे चरण में रिटेल सेक्टर डेवलप किया जाएगा. यह फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में स्थित है. फिल्म सिटी की सबसे खास बात यह होगी कि नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा ‘ऊं’ बनेगा, जो एक करोड़ स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि ‘ऊं’ का आकार इतना बड़ा होगा कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकेगा.

तीन साल में बनाने की तैयारी

फिल्म सिटी भारतीय फिल्म उद्योग को नया मुकाम देगी. साथ ही प्रदेश की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर कला दिखाने का मौका मिलेगा. फिल्म सिटी के पहले चरण को तीन साल में शुरू करने की तैयारी है. बोनी कपूर ने कहा आने वाले समय में वह 7 नई फिल्में बनाने जा रहे हैं. इनमें से 1 का निर्माण वह यहीं करेंगी.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/11/noida-film-city-cm-yogis-dream-project-can-be-laid-the-foundation-yida-soon/feed/ 0
न्यू नोएडा के लिए मई में होगा ड्रोन सर्वे, फिर शुरू होगा 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण, यह है पूरी प्‍लानिंग https://apnabharat.live/2025/04/10/drone-survey-for-new-noida-to-be-started-in-may-will-start-land-acquisition-in-80-villages-this-is-complete-planning/ https://apnabharat.live/2025/04/10/drone-survey-for-new-noida-to-be-started-in-may-will-start-land-acquisition-in-80-villages-this-is-complete-planning/#respond Thu, 10 Apr 2025 14:06:30 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143614 न्यू नोएडा परियोजना को जमीन पर उतारने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण ने एक और अहम कदम बढ़ाया है. इसके तहत अब 80 चिह्नित गांवों में ड्रोन सर्वे कराया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. ड्रोन सर्वे से अवैध निर्माण की पहचान की जाएगी. किसानों से सहमति पर 15 गांवों की भूमि अधिग्रहण होगी. 10 दिन के अंदर सर्वे से संबंधित प्रेजेंटेशन (पीपीटी) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. सर्वे रिपोर्ट को अक्टूबर 2024 में हुए सेटेलाइट इमेज सर्वे से मिलाया जाएगा, जिससे वास्तविक अवैध निर्माण की जानकारी मिल सकेगी.  इसके बाद नोटिस देकर अवैध निर्माण को गिराया जाएगा.

‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर

नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है. यह यूपी के दादरी-नोएडा-गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (DNGIR) के तहत 209.11 वर्ग किमी (20911.29 हेक्टेयर) क्षेत्र में बसाया जाएगा.  इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. ड्रोन सर्वे के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए अथॉरिटी ने सभी तैयारियां कर ली हैं.

बुलंदशहर के 80 गांवों में ड्रोन सर्वे

इसके तहत गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 80 गांवों में ड्रोन सर्वे कराने का फैसला लिया गया है. जिस कंपनी का चयन किया है उसको 10 दिन के भीतर सर्वे से संबंधित प्रेजेंटेशन (PPT) तैयार कर प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के सामने पेश करना होगा. PPT में बताया जाएगा कि ड्रोन सर्वे में किन प्‍वाइंट को शामिल किया जाएगा. मई में सर्वे शुरू होगा और 10 से 15 दिन में पूरा कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

डेटा का वेरिफिकेशन और अवैध निर्माण की पहचान

ड्रोन सर्वे में जिन बिंदुओं को शामिल किया गया है, उन्हें PPT के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा.  ड्रोन से जुटाए गए आंकड़ों का मिलान अक्टूबर 2024 की सेटेलाइट इमेज से किया जाएगा, ताकि नोट‍िफ‍िकेशन के बाद हुए अवैध निर्माण की सही पहचान की जा सके. इसके बाद संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को गिराया जाएगा.

कुल 80 गांवों में लगभग 16 हजार किसान परिवारों से बातचीत

न्‍यू नोएडा के पहले चरण में 15 गांवों की जमीन किसानों से आपसी सहमति के आधार पर ली जाएगी. किसानों के साथ मुआवजे की दर पर चर्चा हुई लेकिन अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि जल्दी ही अगली बैठक में दर तय की जाएगी.  कुल 80 गांवों में लगभग 16 हजार किसान परिवारों से बातचीत होगी.  पहले फेज में 3165 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.

ड्रोन सर्वे में कौन से बिंदु होंगे

बुलंदशहर के 60 और गौतमबुद्ध नगर के 20 गांवों का सर्वे किया जाएगा. खसरा नंबर के अनुसार जमीन की जांच खाली और निर्मित भूमि की पहचान से होगी. सड़क, पार्क, स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों की जानकारी भी ली जाएगी.

चार चरणों में होगा भूमि अधिग्रहण

1- 2023–2027: 3165 हेक्टेयर
2- 2027–2032: 3798 हेक्टेयर
3- 2032–2037: 5908 हेक्टेयर
4- 2037–2041: 8230 हेक्टेयर

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/10/drone-survey-for-new-noida-to-be-started-in-may-will-start-land-acquisition-in-80-villages-this-is-complete-planning/feed/ 0
ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल में ईडी का छापा, चार गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी https://apnabharat.live/2025/04/10/ed-raids-reached-four-vehicles-in-venice-mall-greater-noida/ https://apnabharat.live/2025/04/10/ed-raids-reached-four-vehicles-in-venice-mall-greater-noida/#respond Thu, 10 Apr 2025 13:56:57 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143611 ग्रेटर नोएडा के मशहूर वेनिस मॉल में आज ईडी की छापामारी जारी है। ईडी की टीम सुबह 7 बजे ही मॉल में अचानक छापेमारी करने पहुंच गई थी। ईडी की टीम चार इनोवा गाड़ियों में पहुंची और मॉल के ऑफिस में कागजात खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार, डीएस ग्रुप और वेनिस मॉल के मालिक सत्येंद्र उर्फ मोनू भसीन के बीच काफी दिनों से पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा था। कहा जा रहा है कि ईडी की टीम इसी मामले में जांच करने के मॉल के ऑफिस पहुंची है।

रियल एस्टेट धोखाधड़ी का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा की एक प्रॉपर्टी (रियल एस्टेट) को लेकर ये कार्रवाई की गई। कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच की जा रही है। मॉल के मालिक पर आरोप है कि उसने रियल एस्टेट में लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। घर खरीदने वालों से लगभग 40 करोड़ रुपए ठगे हैं। सूत्रों के अनुसार, भासिन इन्फोटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, उसके मालिक सत्येंद्र सिंह भासिन और कंपनी के डायरेक्टर और कुछ अन्य लोगों की जांच की जा रही है।

दिल्ली, नोएडा और गोवा में भी छापेमारी

ईडी की कार्रवाई को लेकर कंपनी के मालिक या उसके डायरेक्टर से बात नहीं हो सकी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी के अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत ग्रेटर नोएडा के कुछ ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। इसमें से ही एक ठिकाना ग्रेटर नोएडा का वेनिस मॉल भी है। इसके अलावा, नोएडा, दिल्ली और गोवा के कुछ इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है।

40 FIR के आधार पर छापेमारी

ईडी की ये जांच लगभग 40 एफआईआर के आधार पर की जा रही है। इन पुलिस एफआईआर में कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों ने कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ शिकायत दी थी, जिनमें कहा गया है कि उन्हें कथित तौर पर वादे के मुताबिक घर नहीं मिले, जिसके लिए उन्होंने निवेश किया था। इन लोगों से लगभग 40 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/10/ed-raids-reached-four-vehicles-in-venice-mall-greater-noida/feed/ 0
शाही पनीर नहीं देने पर नोएडा के होटल में मारपीट, बुलेट सवार युवकों ने मचाया उत्पात https://apnabharat.live/2025/04/10/bullet-riding-youths-created-a-ruckus-in-noida-hotel-for-not-giving-royal-cheese/ https://apnabharat.live/2025/04/10/bullet-riding-youths-created-a-ruckus-in-noida-hotel-for-not-giving-royal-cheese/#respond Thu, 10 Apr 2025 13:44:51 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143606 नोएडा के सेक्टर 51 में कथित तौर पर शाही पनीर की सब्जी न देने पर कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई कर दी. खबरों के मुताबिक, आरोपी रेस्टोरेंट बंद होने के बाद पनीर की सब्जी मांगने आए थे. रेस्टोरेंट के मालिक मोहन लाल ने इनकार कर दिया. आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे CCTV में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. वहीं नोएडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर इलाके की है. यहीं पर मोहन ‘बालाजी शुद्ध भोजनालय’ नाम का अपना रेस्टोरेंट चलाते हैं. 9 अप्रैल की रात करीब 1 बजे रेस्टोरेंट बंद करने के बाद मोहन अपने साथियों के साथ खाना खा रहे थे. तभी आरोपी ओमप्रकाश यादव अपने साथी के साथ बुलेट बाइक पर पहुंचा और पनीर की सब्जी मांगने लगा.

इस पर मोहन ने उन्हें बताया कि रेस्टोरेंट बंद हो चुका है और सब्जी नहीं मिल पाएगी. उनके इनकार करने से ओमप्रकाश भड़क गया और खुद को स्थानीय निवासी बताते हुए बहस करने लगा. उसने पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक से गाली-गलौज की, फिर अपने साथियों के साथ उनकी पिटाई कर दी. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसमें बाइक सवार आरोपी रेस्टोरेंट के भीतर और बाहर मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

घटना के तुरंत बाद मोहन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं एक आरोपी बाइक से कूदकर फरार हो गया. पुलिस बाइक सवार को सेक्टर 49 थाना ले गई.

पुलिस को दी जानकारी में मोहन ने बताया कि आरोपी अक्सर उनके रेस्टोरेंट पर आता था और खाना खाने के बाद बिल मांगने पर मारपीट की धमकी देता था. उसके करीब 3500 रुपये बकाया भी है. मामले की जांच अभी जारी है.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/10/bullet-riding-youths-created-a-ruckus-in-noida-hotel-for-not-giving-royal-cheese/feed/ 0
Greater Noida में महिला को बिरयानी ऑर्डर करना पड़ा महंगा, हिरासत में रेस्तरां संचालक; ये है पूरा मामला https://apnabharat.live/2025/04/07/in-greater-noida-woman-had-to-order-biryani/ https://apnabharat.live/2025/04/07/in-greater-noida-woman-had-to-order-biryani/#respond Mon, 07 Apr 2025 13:12:00 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143505 शहर के ग्रेटर नोएडा इलाके में एक महिला को ऑनलाइन बिरयानी मंगवाना महंगा पड़ गया। दरसअल, महिला ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से खाना ऑर्डर करते हुए वेज बिरयानी मंगाई थी। हालांकि रेस्टोरेंट ने वेज की जगह नॉनवेज बिरयानी भेज दी। खाना रिसीव करने के बाद महिला ने इसमें से उस बिरयानी को थोड़ा सा खा भी लिया। इसके बाद उसे पता चला कि यह नॉनवेज बिरयानी है। इसके बाद महिला ने इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

नवरात्रि पर भेजी नॉनवेज बिरयानी

पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत गार्डन सोसाइटी का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली छाया शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया। वीडियो में उसने बताया कि नवरात्रि में उसने वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, जो लखनवी कबाब पराठा रेस्टोरेंट से ऑर्डर की गई थी। बिरयानी पैक होकर आ गई और उसने थोड़ी बिरयानी को खा लिया, तब उसे पता चला कि वह वेज नहीं नॉनवेज बिरयानी थी। उसमें नॉनवेज के पीस भी निकले। छाया शर्मा ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

महिला ने वीडियो में सुनाई आपबीती

पीड़ित महिला ने वीडियो में पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिला ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट ने जानबूझकर ऐसा कृत्य किया है। वीडियो में महिला ने रोते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बिसरख पुलिस इसका संज्ञान लिया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले पर डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि महिला के द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था। इस वीडियो में बताया गया कि वेज की जगह उसे नॉनवेज खाना भेजा गया। इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/07/in-greater-noida-woman-had-to-order-biryani/feed/ 0
नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार https://apnabharat.live/2025/04/06/two-smugglers-arrested-with-100-liters-of-liquor-of-police-in-noida/ https://apnabharat.live/2025/04/06/two-smugglers-arrested-with-100-liters-of-liquor-of-police-in-noida/#respond Sun, 06 Apr 2025 12:51:50 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143475 ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े शराब तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 100 लीटर अवैध शराब और एक अर्टिगा कार बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, यह तस्करी का नेटवर्क ओला कैब के जरिए संचालित हो रहा था, जिससे आरोपी पुलिस से बचने में सफल हो जाते थे। यह कार्रवाई दनकौर पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दनकौर क्षेत्र में शराब की तस्करी करने के लिए आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया।

जांच के दौरान पुलिस ने सलारपुर अंडरपास के पास एक संदिग्ध अर्टिगा कार को रुकवाने की कोशिश की। कार सवार आरोपियों ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर कुमार और आका के रूप में हुई है, जो दिल्ली के किराड़ी कालोनी के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से इस इलाके में अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी टैक्सी के रूप में ओला कैब का इस्तेमाल कर तस्करी करते थे, जिससे पुलिस की नजर से बचकर उनका धंधा चलता रहता था।

कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस तस्करी रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। इस घटना से यह भी साफ होता है कि अपराधी अब नए तरीके अपना रहे हैं ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में अब और सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/06/two-smugglers-arrested-with-100-liters-of-liquor-of-police-in-noida/feed/ 0
नोएडा में चला प्राधिकरण का बुलडोजर, आठ करोड़ कीमत की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त https://apnabharat.live/2025/04/03/the-authority-of-the-authority-run-in-noida-made-the-encroachment-free-of-the-land-worth-eight-crore/ https://apnabharat.live/2025/04/03/the-authority-of-the-authority-run-in-noida-made-the-encroachment-free-of-the-land-worth-eight-crore/#respond Thu, 03 Apr 2025 13:07:04 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143403 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम अच्छेजा में अधिसूचित एरिया पर अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को बुल्डोजर चलाया गया. प्राधिकरण ने करीब 4 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा किया. कॉलोनाइजर  इस जमीन पर अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहे थे.

इस एरिया में बनाई जा रही थी अवैध कॉलोनी 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल करते हुए प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को प्राधिकरण की टीम ने अच्छेजा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. प्राधिकरण की SCEO प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ग्राम अच्छेजा के खसरा संख्या 1420 और 1421 की लगभग 4000 वर्ग मीटर जमीन पर रामायणम के नाम से विला बनाकर अवैध कालोनी बसाई जा रही थी.

इतने करोड़ की थी जमीन 

प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर रोक लगाई गई, लेकिन कॉलोनाइजर चोरी-छिपे बनाने की कोशिश कर रहे थे. गुरुवार को SDM जितेंद्र गौतम, तहसीलदार पुष्पा यादव, वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव, वर्क सर्किल -1 के प्रभारी रतिक और वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम के साथ ही तीनों वर्क सर्किल की टीमों ने एसीपी बिसरख दीक्षा और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. प्राधिकरण की टीम ने 06 जेसीबी और 2 डंपर की मदद से 3 घंटे में कार्रवाई खत्म की. मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक होने का आकलन है.

बिना नक्शा पास कराए न करें निर्माण 

वहीं ACEO प्रेरणा सिंह ने चेताया है कि अच्छेजा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है. प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ACEO ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर करें. इस तरह की अवैध कॉलोनियों में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/03/the-authority-of-the-authority-run-in-noida-made-the-encroachment-free-of-the-land-worth-eight-crore/feed/ 0