उत्तर प्रदेश – अपना भारत https://apnabharat.live Tue, 15 Apr 2025 11:30:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे’; मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- बांग्लादेश क्यों नहीं चले जाते https://apnabharat.live/2025/04/15/the-ghosts-of-the-kicks-will-not-accept-the-murshidabad-violence-cm-yogis-big-statement-said-why-bangladesh-does-not-go-to-bangladesh/ https://apnabharat.live/2025/04/15/the-ghosts-of-the-kicks-will-not-accept-the-murshidabad-violence-cm-yogis-big-statement-said-why-bangladesh-does-not-go-to-bangladesh/#respond Tue, 15 Apr 2025 11:30:55 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143806 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे. सीएम योगी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. उन्होंने सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है.

हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर सब चुप हैं. मुर्शिदाबाद दंगों पर कांग्रेस चुप है. समाजवादी पार्टी (सपा) चुप है. टीएमसी चुप है. वे धमकियों पर धमकियां दे रहे हैं. वे बेशर्मी से बांग्लादेश में जो हुआ उसका समर्थन कर रहे हैं. अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है, तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए. वे भारत की भूमि पर बोझ क्यों बन रहे हैं.

बता दें कि मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में संशोधित वक्फ अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को हिंसा भड़क गई थी. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

सीएम ममता ने क्या कहा?

हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सभी को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. ममता ने लोगों से धर्म के नाम पर गैर-धार्मिक गतिविधियों में शामिल न होने का भी आग्रह किया.

ममता ने कहा, हर किसी को अनुमति के साथ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का लोकतांत्रिक अधिकार है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि वे कानून को अपने हाथ में न लें. कानून की रक्षा के लिए हमारे पास संरक्षक हैं और हमें किसी राक्षस की जरूरत नहीं है.

उन्होंने लोगों से किसी के भी उकसावे में न आने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा, कृपया धर्म के नाम पर गैर-धार्मिक गतिविधियों में शामिल न हों. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कहा कि विभिन्न धर्मों के कार्यक्रम में भाग लेने के कारण कुछ लोग न सिर्फ उनकी आलोचना करते हैं, बल्कि उनका उपनाम भी बदल देते हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है. हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया और कई पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, प्रदर्शनकारियों ने कुछ पुलिस वाहनों को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों के हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/15/the-ghosts-of-the-kicks-will-not-accept-the-murshidabad-violence-cm-yogis-big-statement-said-why-bangladesh-does-not-go-to-bangladesh/feed/ 0
नोएडा में 150 किलो गांजा बरामद, पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के तीन सौदागर https://apnabharat.live/2025/04/15/150-kg-of-cannabis-recovered-in-noida/ https://apnabharat.live/2025/04/15/150-kg-of-cannabis-recovered-in-noida/#respond Tue, 15 Apr 2025 02:35:11 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143788 नोएडाः क्राइम रिस्पांस टीम और थाना बादलपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कंटेनर में छुपा कर लाए जा रहे 149 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपये के करीब है. पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर अन्य वैधानिक कार्रवाई कर रही है. गांजा आंध्र प्रदेश और उडीसा का बताया जा रहा है.

डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि इस गैंग का सरगना इमाम उल हक है, जो पहले भी गांजे की तस्करी में जेल जा चुका है. और हाल में ही जेल से छूटने के बाद वह गैंग बनाकर गांजे की तस्करी कर रहा था. वह सामान ढोने वाले गाड़ियों के माध्यम से अवैध गांजा छुपा कर जगह-जगह सप्लाई करता था. पूछताछ में इमाम उल हक ने बताया कि वह गांजे की खेप ओडिशा और आंध्र प्रदेश से बिहार बॉर्डर लाता हैं. इसके लिए कंटेनर के बॉक्स के नीचे एक लोहे का अलग से बॉक्स बना रखा है, जिसमें छुपा के अवैध गांजा लाते हैं.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि इमामुल हक ने पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद गांजे की कीमत बाजार में 40 लाख रुपए के करीब है और इस अवैध कारोबार से वह 5 साल से जुड़ा हुआ है, पहले वह गांजे की तस्करी ट्रेन के माध्यम से करता था. लेकिन उसमें ज्यादा मात्रा में गांजा नहीं लाया जा सकता था. इसलिए उसने कंटेनर के माध्यम से यह तस्करी शुरू की थी.

मोबाइल छीनने की वारदात: नोएडा के सेक्टर-11 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाली कोपल अग्रवाल ने थाना सेक्टर-24 में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल की शाम वह सोसाइटी से निकलकर सेक्टर-63 जा रही थीं. तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जान से मारने की धमकी देनेपर मुकदमा दर्ज: सलारपुर खादर निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे के करीब कुछ अज्ञात लोग उनके घर के दरवाजे पर बैठकर शराब पी रहे थे. खुलेआम अवैध तरीके से शराब बेचने का विरोध करने पर दीपक और उसके साथियों ने अधिवक्ता के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने दीपक और उसके तीन साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/15/150-kg-of-cannabis-recovered-in-noida/feed/ 0
उत्तर प्रदेश में 9 आईएएस अफसर इधर से उधर, जानें किसको कहां मिली तैनाती https://apnabharat.live/2025/04/15/9-ias-officers-in-uttar-pradesh-know-who-got-deployment/ https://apnabharat.live/2025/04/15/9-ias-officers-in-uttar-pradesh-know-who-got-deployment/#respond Tue, 15 Apr 2025 02:21:51 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143784 यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 9 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को आयुक्त, खाद एवं रसद विभाग बनाया गया है।

इसी तरह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है। सचिव रेरा प्रमोद कुमार उपाध्याय आयुक्त गन्ना एवं चीनी के पद पर भेजा गया है। जबकि गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को दो माह के अवकाश पर जाने की वजह से प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है। बी. चंद्रकला को सचिव पंचायती राज बनाया गया है। उनके पास महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज विभाग बनाया गया है। सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/15/9-ias-officers-in-uttar-pradesh-know-who-got-deployment/feed/ 0
यूपी में शर्मसार कर देने वाला मामला, पांच लाख में नाबालिग बेटी को बेचा; खरीदार ने किया दुष्कर्म https://apnabharat.live/2025/04/15/buyer-sold-a-minor-daughter-in-up-for-five-lakhs/ https://apnabharat.live/2025/04/15/buyer-sold-a-minor-daughter-in-up-for-five-lakhs/#respond Tue, 15 Apr 2025 02:02:56 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143781 करारी क्षेत्र की एक गांव की किशोरी को पिता ने बिचौलिए के माध्यम से एटा में पांच लाख रुपये में बेच दिया। किशोरी के साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया गया। किसी तरह बुआ के घर भागकर पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किशोरी के माता-पिता समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमे की जांच सीओ मंझनपुर कर रहे हैं।

इलाके की एक गांव 13 साल की किशोरी ने बताया कि पड़ोसी गांव बिहरोजपुर का रहने वाला कमलेश पासी अक्सर उसके घर आता था। कई बार वह एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव पुत्र श्याम सिंह को भी साथ लेकर आता था। पीड़िता की मानें तो पिछले माह 14 मार्च को भी यह दोनों घर आए। उसी दिन शाम को माता-पिता ने खाने के लिए खाना दिया। भोजन करने के बाद पीड़िता को नींद और चक्कर आने लगा।विज्ञापन

इस पर वह सो गई। दूसरे दिन नींद खुलने पर खुद को कर्मवीर यादव के एटा स्थित घर पर पाया। पीड़िता के मुताबिक पूछने पर कर्मवीर ने ही बताया कि उसने पांच लाख रुपये में माता-पिता से उसको खरीदा है। आरोप है कि तीन दिनों तक अपने घर में रखकर कर्मवीर ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। 16 मार्च की रात किशोरी मौका पाकर वहां से भाग निकली। अब वह मंझनपुर क्षेत्र में रहने वाली बुआ के घर पर है। इससे पहले घर जाने पर परिजनों ने अपनाने से इन्कार कर दिया था। करारी इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में शामिल चारों आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/15/buyer-sold-a-minor-daughter-in-up-for-five-lakhs/feed/ 0
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 40 मरीजों को किया गया रेस्क्यू; डिप्टी CM मौके पर मौजूद https://apnabharat.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/ https://apnabharat.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/#respond Tue, 15 Apr 2025 01:42:45 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143778 लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती थे जिन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

लखनऊ की डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा, ‘जैसे ही हमें लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिली, हमने फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट की एक टीम को मौके पर भेजा. उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया. आग से आईसीयू, एक महिला वार्ड और एक अन्य वार्ड प्रभावित हुआ. इन वार्डों से सभी मरीजों को बचा लिया गया है. उन्हें 3 अस्पतालों में रेफर किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.’

दूसरी मंजिल पर लगी आग

जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी थी. मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग की लपटें काफी बड़ी और भीषण थीं, जिससे स्थिति गंभीर बन गई थी.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

आग लगने से अस्पताल में धुएं का गुबार भर गया और आनन-फानन में मरीजों और उनके परिजनों में बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर DCP सहित भारी पुलिस बल मौजूद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और फोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. आग लगने की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लोकबंधु अस्पताल पहुंचे.

आग पर काबू पाया गया

DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जो मरीज लोकबंधु अस्पताल में भर्ती थे उन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/feed/ 0
वाह रे पुलिस! चोरी के मामले में जज साहब को ही बना डाला आरोपी, कार्रवाई के निकले तो उड़े होश https://apnabharat.live/2025/04/14/wow-in-the-case-of-police-theft/ https://apnabharat.live/2025/04/14/wow-in-the-case-of-police-theft/#respond Mon, 14 Apr 2025 11:27:50 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143765 फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस का हैरान कर देने वाला एक कारनामा सामने आया है. जज ने एक मुलजिम की कुर्की का आदेश दिया था लेकिन, उसके पते पर पुलिस जज की तलाश करती रही. बाद में दारोगा ने न्यायालय में जो आख्या पेश की उसे देखकर जज हैरान रह गईं.

आख्या में चोर की जगह जज का नाम लिखा था. जज ने अधिकारियों को पत्र लिखकर पुलिस की इस लापरवाही के बारे में जानकारी दी है. सोमवार को एसएसपी ने लापरवाह दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंप दी है.

मामला जनपद की उत्तर कोतवाली से जुड़ा है. न्यायालय से मिली जानकारी और जज द्वारा पुलिस अफसरों को लिखे पत्र के मुताबिक अपर सिविल जज सिविल (सीनियर डिवीजन) नगमा खान की कोर्ट के एक वाद में थाना उत्तर के कोटला रोड पीके मांटेसरी स्कूल के पास रहने वाले अभियुक्त राज कुमार उर्फ पप्पू मुलजिम है.

उसके खिलाफ चोरी और माल बरामदगी का केस है. सुनवाई के दौरान अभियुक्त कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. कई बार गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए. अभियुक्त के हाजिर न होने पर अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन नगमा खान ने पुलिस को अभियुक्त के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए.

इस आदेश की कॉपी तामील कराने की जिम्मेदारी कोतवाली उत्तर के उप निरीक्षक बनवारी लाल को सौंपी गई थी. दारोगा बनवारी लाल ने कोर्ट में जो आख्या पेश की उसे देखकर जज नगमा खान भी हैरान रह गईं. आख्या में लिखा, पते पर अभियुक्त नगमा खान की तलाश की लेकिन, वहां इस नाम का कोई नहीं मिला.

यानी पुलिस ने चोर राजकुमार के पते पर जज नगमा खान की तलाश की. जज नगमा खान ने पुलिस की इस लापरवाही पर डीजीपी और एसएसपी को पत्र लिखा था. इस पर सोमवार को एसएसपी ने दारोगा बनवारी लाल को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंपी गयी है.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद का कहना है कि न्यायालय द्वारा अभियुक्त राजकुमार पुत्र गणेशी लाल निवासी पीके मोंटेसरी स्कूल के पास थाना उत्तर के खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

जिसमें थाना उत्तर में तैनात उप निरीक्षक बनवारी लाल द्वारा अभियुक्त के नाम के स्थान पर अपर जिला जज सिविल सीनियर डिवीजन का नाम अंकित करते हुए यह रिपोर्ट लगा दी गई थी कि अभियुक्ता इस पते पर नहीं रहती.

इस संबंध में एसआई बनवारीलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही इसमें विभागीय जांच भी संस्थापित कर दी गई है. अब पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार नगर द्वारा की जाएगी.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/14/wow-in-the-case-of-police-theft/feed/ 0
मुरादाबाद: नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार, 2 फरार, तलाश कर रही पुलिस https://apnabharat.live/2025/04/14/moradabad-fake-mobil-factory-revealed-5-arrested-2-police/ https://apnabharat.live/2025/04/14/moradabad-fake-mobil-factory-revealed-5-arrested-2-police/#respond Mon, 14 Apr 2025 01:51:04 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143747 बिलारी पुलिस ने नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला में एक घर में छापा मारकर नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए हैं। पुलिस को मौके से नकली मोबिल ऑयल से भरे 11 ड्रम और तीन गाड़ियां भी बरामद की हैं। इस गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने शनिवार बताया कि बिलारी पुलिस ने मोहल्ला अब्दुल्ला स्थित एक मकान और उसके बराबर के गोदाम की घेराबंदी कर छापा मारा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब इस कारोबार से जुड़े लोग नकली मोबिल ऑयल को तैयार कर बोतलों में भर रहे थे।विज्ञापन

पंप के माध्यम से भरे हुए ड्रम से मोबिल ऑयल को बाहर निकाल रहे थे। प्लास्टिक की बोतलों पर मोबिल ऑयल की दो नामचीन कंपनियों के लेवल भी लगाए जा रहे थे। पुलिस को मौके से तीन गाड़ियां खड़ी मिलीं। उनकी डिग्गी में मोबिल ऑयल की बोतलें रखी हुई थीं। जब इन गाड़ियों के कागजात मांगे गए तब कोई अभिलेख मौके पर न दिखाने पर पुलिस ने तीनों गाड़ियों को सीज कर दिया।

पुलिस ने मौके से बिलारी के मोहल्ला अब्दुला निवासी शाहनवाज, शकील और मोहम्मद इमरान और पाकबड़ा के रतनपुर कलां निवासी मोहम्मद हिलाल के अलावा कटघर के करूला निवासी फिरोज खान को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के दो सदस्य मौके से भाग गए। जिनमें से एक गिरोह का सरगना मोहम्मद आरिफ और उसका एक साथी है।

एक लीटर वाली 1120 खाली बोतलें भी माैके से हुईं बरामद

पुलिस के अनुसार नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले गिरोह के सदस्यों से मौके से जो सामग्री बरामद हुई है उसमें एक स्काॅर्पियो,  एक अर्टिका और सेंट्रो कार, नकली मोबिल ऑयल से भरे हुए 2200 लीटर के 11 ड्रम, एक्टिव मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 85 भरी बोतल, बॉस जॉस मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 30 भरी बोतल, वुडोल पॉवर रेंजर मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 180 बोतल,स्टिलवेल ऑयल की एक लीटर की आठ भरी बोतल, कैस्ट्रोल मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 1120 खाली बोतल, हीरो जैन्युन 4टी प्लस की एक लीटर वाली 180 खाली बोतल, कैस्ट्रोल जीटी एक्स की 20 खाली बोतल,प्लास्टिक के कट्टों में खाली बोतलों के ढक्कन वाली 50 किलो वजन की बोतल, ड्रम से तेल निकालने की दो पंप मशीन, ड्रम से तेल नापने के दो डिब्बे,बोतल में तेल भरने की तीन कीप, दो खाली ड्रम हरा रंग, एक खाली ड्रम नीला रंग और आधे काटे हुए ड्रम लाल रंग मौके से बरामद हुए हैं।

कई शहर में दुकानदारों को करते हैं मोबिल ऑयल की आपूर्ति

नगर में नकली मोबिल ऑयल बनाने के गिरोह के जो सदस्य पकड़े गए हैं। उन्होंने पुलिस को कई जानकारियां दी हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह अधिक रुपये पाने के लालच में यह काम करते हैं। नकली मोबिल ऑयल बनाकर और नामचीन कंपनी के स्टीकर मोबिल ऑयल की बोतलों पर लगाकर गाड़ियों में माल रखकर ले जाकर दूर शहरों में जाकर बिक्री करते हैं।

पकड़े गए लोगों में अपने गिरोह का सरगना थाना मझोला के जयंतीपुर निवासी आरिफ को बताया। पुलिस को जब गोपनीय रूप से इस कारोबार की जानकारी मिल गई थी तब उसने मुखबिरों का जाल बिछाकर और एसओजी की मदद लेकर गिरोह को पकड़ने में जल्द सफलता हासिल कर ली।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/14/moradabad-fake-mobil-factory-revealed-5-arrested-2-police/feed/ 0
नशे में स्कूल पहुंचे मास्साब, महिला टीचर को डंडा लेकर दौड़ाया; वायरल हो रहा वीडियो https://apnabharat.live/2025/04/14/massab-woman-teacher-reached-the-school-with-a-stick-and-ran-viral-video/ https://apnabharat.live/2025/04/14/massab-woman-teacher-reached-the-school-with-a-stick-and-ran-viral-video/#respond Mon, 14 Apr 2025 00:57:32 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143744 उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शराबी हेडमास्टर ने अपनी हरकत से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया। आरोपी हेडमास्टर का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में आरोपी हेडमास्टर को शराब के नशे में डंडा लेकर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है और महिला शिक्षक को गालियां भी दे रहा है। बताया जा रहा है कि मास्टर जी एक बड़े पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार हैं। इसी वजह से उनके अंदर कानून का कोई डर नहीं है।

मामला बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र का है। यहां नांगल गांव के एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर पर एक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिका का आरोप है कि हेडमास्टर यादवेन्द्र उर्फ बोलि ने शराब के नशे में उनके साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें अपमानित किया। हेडमास्टर ने डंडा लेकर शिक्षिका को मारने के लिए दौड़ाया। इस पूरी घटना का वीडियो शिक्षिका ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले भी की है अभद्रता

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हेडमास्टर नशे की हालत में बड़बड़ा रहे हैं और शिक्षिका के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। शिक्षिका ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब हेडमास्टर ने इस तरह का व्यवहार किया हो, लेकिन इस बार मामला हद से पार हो गया। शिक्षिका की माने तो जब उन्होंने विरोध किया तो हेडमास्टर और अधिक उग्र हो गए और उन्हें धमकाते हुए मारने दौड़े। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी से है रिश्ता

सूत्रों के अनुसार, आरोपी हेडमास्टर एक बड़े अधिकारी के नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जिससे मामले को लेकर और भी हलचल मच गई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और शिक्षिका की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और वहां इस प्रकार की घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। लोगों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/14/massab-woman-teacher-reached-the-school-with-a-stick-and-ran-viral-video/feed/ 0
आकाश आनंद को मिली मायावती से माफी, BSP में होगी वापसी; उत्तराधिकारी को लेकर खत्म किया सस्पेंस https://apnabharat.live/2025/04/14/akash-anand-gets-to-apologize-to-mayawati-to-return-suspense-over-the-successor/ https://apnabharat.live/2025/04/14/akash-anand-gets-to-apologize-to-mayawati-to-return-suspense-over-the-successor/#respond Mon, 14 Apr 2025 00:46:51 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143741 बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निष्कासित किए गए अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ कर दिया है. दरअसल, आकाश ने बुआ मायावती से माफी मांगते हुए X पर चार पोस्ट की थी, इस पर मायावती का रिएक्शन भी सामने आ गया है.उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया है.

मायावती ने कहा कि आकाश आनंद द्वारा सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने और सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बसपा और मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर उन्हें (आकाश आनंद) एक और मौका दिए जाने का निर्णय लिया है.

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी मांगने, आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर लगातार लोगों से संपर्क करता रहा है और आज उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है.

उत्तराधिकारी को लेकर साफ किया रुख

इसी के साथ मायावती ने उत्तराधिकारी को लेकर भी अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने X पर लिखा कि अभी मैं स्वस्थ्य हूं और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूंगी, तब तक मान्यवर कांशीराम की तरह पार्टी और मूवमेन्ट के लिए पूरे जी-जान और तन्मयता से समर्पित रहकर काम करती रहूंगी. ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है. मैं अपने निर्णय पर अटल हूं और रहूंगी.

आकाश के ससुर को लेकर नाराजगी जारी

हालांकि आकाश आनंद के ससुर को लेकर मायावती की नाराजगी अभी भी जारी है. मायावती ने कहा कि आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां अक्षम्य हैं, उन्होंने गुटबाजी जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के कैरियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसलिए उनको माफ करने और पार्टी में वापस लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.

क्या कहा था आकाश आनंद ने?

आकाश आनंद ने मायावती से माफी मांगते हुए X पर पोस्ट में लिखा था कि मैं सिर्फ बहनजी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा. पार्टी में अपने से बड़ों और पुराने लोगों की भी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा. बहनजी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा. साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी और बहनजी के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.

क्या था मामला?

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पिछले महीने आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. आकाश के पार्टी से निकाले जाने का कारण उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव को बताया गया था. मायावती ने कहा था कि पार्टी और मूवमेन्ट की भलाई को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/14/akash-anand-gets-to-apologize-to-mayawati-to-return-suspense-over-the-successor/feed/ 0
सौरभ हत्याकांड; प्रेग्नेंसी के चलते जेल में बंद मुस्कान को अलग बैरक में किया गया शिफ्ट https://apnabharat.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/ https://apnabharat.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/#respond Sun, 13 Apr 2025 10:34:23 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143726 पति सौरभ हत्याकांड में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी को गर्भवती पाए जाने के बाद दूसरी बैरक में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है. मुस्कान करीब 6 हफ्ते की गर्भवती है. जेल मैन्युअल के प्रावधानों के अनुसार गर्भवती महिला बंदियों को अलग बैरक में रखा जाता है. इसी के तहत यह कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. ऐसे में अब मुस्कान को जेल में स्पेशल ट्रीममेंट मिलेगा.

जानकारी के अनुसार मुस्कान के साथ महिला बंदी संगीता को भी उसी बैरक में रखा जाएगा. क्योंकि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में वह भी गर्भवती पाई गई है. दोनों की रिपोर्ट शनिवार को जेल प्रशासन को प्राप्त हुई. अब जेल मैन्युअल और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इन बंदियों को विशेष डाइट, आवश्यक दवाएं और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों महिला बंदियों को विशेष निगरानी में रखा गया है. उनकी देखभाल के लिए प्रशिक्षित स्टाफ की भी तैनाती की गई है. जेल प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि गर्भवती बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

4 से 6 हफ्ते के करीब की है प्रेग्नेंसी

जेल अधीक्षक ने बताया कि मेरठ में पति की कातिल मुस्कान का शुक्रवार को प्रेग्नेंसी टेस्ट किया गया. प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था. इस दौरान वह करीब 1 घंटे 45 मिनट तक जेल से बाहर रही थी. टेस्ट के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि अल्ट्रासाउंड में कन्फर्म हो गया है मुस्कान प्रेग्नेंट है. उसकी प्रेग्नेंसी 4 से 6 हफ्ते के करीब की है.

गर्भवती कैदियों के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार मुस्कान को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने की व्यवस्था की गई है. अब उसकी देखभाल गर्भवती कैदियों के लिए जारी दिशानिर्देशों के अनुसार होगी. जिसमें नियमित चिकित्सा जांच, पोषण संबंधी सहायता और विशेषज्ञों द्वारा उसके स्वास्थ्य की निगरानी शामिल है.

आपको बता दें कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को चार टुकड़ों में करके ड्रम में रखकर सीमेंट से जमा दिया था. हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए थे . फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस वक्त दोनों जेल में हैं.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/feed/ 0