CSK – अपना भारत https://apnabharat.live Mon, 14 Apr 2025 02:19:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 CSK ने चुना ऋतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट, 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को टीम में किया शामिल https://apnabharat.live/2025/04/14/csk-chose-rituraj-gaikwads-replacement-17-year-old-ayush-mhatre-included-in-the-team/ https://apnabharat.live/2025/04/14/csk-chose-rituraj-gaikwads-replacement-17-year-old-ayush-mhatre-included-in-the-team/#respond Mon, 14 Apr 2025 02:19:25 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143750 चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट लगने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे। इसके बाद CSK ने कप्तानी की जिम्मेदारी तो दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है और स्क्वाड में 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की एंट्री करवाई है। उन्हें तुरंत ही टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है।

ट्रायल के बाद आयुष म्हात्रे को मिला मौका

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रुतुराज गायकवाड़ के पूरे सीजन से बाहर होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि टीम में पृथ्वी शॉ को चांस मिल सकता है। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है। दूसरी तरफ चेन्नई की टीम ने गुजरात के उर्विल पटेल, उत्तर प्रदेश के सलमान निजार को आयुष म्हात्रे के साथ ट्रायल के लिए बुलाया था। इसके बाद आयुष को चुना गया। वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, तब उनका बेस प्राइज सिर्फ 30 लाख रुपए था। अब गायकवाड़ के बाहर होने के बाद उनकी किस्मत खुल गई है।

घरेलू क्रिकेट में किया दमदार प्रदर्शन

आयुष म्हात्रे ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसका इनाम अब जाकर उन्हें मिला है। उन्होंने अभी तक 9 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 504 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वहीं 7 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 458 रन दर्ज हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी वह दो शतक लगा चुके हैं। उनके पास काबिलियत है और जरूरत पड़ने पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।

प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

आईपीएल 2025 में सीएसके लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं गया है। टीम ने मौजूदा सीजन में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में हार का मुंह देखना पड़ा है। आईपीएल में ऐसा पहली बार  हुआ है, जब सीएसके की टीम ने लगातार पांच मुकाबले हारे हों। अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.554 है और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर बनी हुई है।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/14/csk-chose-rituraj-gaikwads-replacement-17-year-old-ayush-mhatre-included-in-the-team/feed/ 0
टूटा ऋतुराज गायकवाड़ के सब्र का बांध, 4 मैचों में हार का इसे बताया गुनहगार https://apnabharat.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/ https://apnabharat.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:47:42 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143565 मुल्लांपुर: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन की हार के बाद कहा कि उनकी टीम को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सुपर किंग्स ने पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार कैच टपकाए हैं और मंगलवार को मैच की दूसरी ही गेंद पर प्रियांश आर्य को जीवनदान दिया जिन्होंने शानदार शतक जड़ा।

रुतुराज ने हार के बाद क्या कहा?

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ‘पिछले चार मैच में कैच छोड़ना एकमात्र अंतर है। यह बहुत महत्वपूर्ण रहा है। हर बार जब हम कैच छोड़ते हैं तो वही बल्लेबाज 20, 25 या 30 रन अतिरिक्त बना देता है। यदि आप आरसीबी के मैच को छोड़ दें तो पिछले तीन मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह एक या दो या तीन बड़े शॉट की बात थी।’

उन्होंने कहा, ‘हम 10-15 रन कम दे सकते थे, अगर हमने अच्छा प्रदर्शन किया होता और यह कैच छोड़ने के कारण ही होता है। आज बल्लेबाजी के नजरिए से शानदार प्रदर्शन रहा। यही हम चाहते थे। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पावरप्ले शानदार रहा। यह एक बेहतर प्रदर्शन था और कई सकारात्मक बातें रहीं।’

प्रियांश की बैटिंग को सराहा

रुतुराज गायकावड़ ने पंजाब किंग्स के लिए शतक लगाने वाले प्रियांश आर्या की तरीफ की। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी आपको प्रियांश के खेलने के तरीके की सराहना करनी होगी। उसने अपने मौकों का फायदा उठाया। यह हाई रिस्क वाली बल्लेबाजी थी और यह उसके लिए काफी अच्छा रहा। भले ही हम विकेट ले रहे थे लेकिन उन्होंने रन गति बनाए रखी।’

39 गेंदों पर प्रियांश ने ठोका शतक

पंजाब किंग्स के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (69 रन, 49 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और शिवम दुबे (42) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स ने इससे पहले खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/feed/ 0