Dehradun Latest News – अपना भारत https://apnabharat.live Fri, 11 Apr 2025 10:49:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, रहिए सतर्क https://apnabharat.live/2025/04/11/alert-should-be-cautious-about-heavy-rains-in-uttarakhand/ https://apnabharat.live/2025/04/11/alert-should-be-cautious-about-heavy-rains-in-uttarakhand/#respond Fri, 11 Apr 2025 10:49:00 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143641 उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है. बीते दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है. यहां गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और झक्कड़ हवाओं के चलते लोगों को खासा नुकसान हो सकता है.

राजधानी देहरादून की बात करें तो शुक्रवार को यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं 60-70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जताई गई है पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरुवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों पर पानी भर गया, कई स्थानों पर पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें सामने आईं. बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा.

सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश

आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन द्वारा जरूरी इंतजाम करने की बात कही जा रही है.

मौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने, मौसम संबंधी अपडेट पर नजर रखने और आवश्यकतानुसार ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है. विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों को सतर्क रहने और जोखिमपूर्ण क्षेत्रों से बचने की अपील की गई है.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/11/alert-should-be-cautious-about-heavy-rains-in-uttarakhand/feed/ 0
केदारनाथ हेली सेवा के टिकट की बुकिंग शुरू, पहले चरण में 31 मई तक के लिए होगी बुकिंग https://apnabharat.live/2025/04/08/booking-of-kedarnath-haley-service-ticket-will-start-for-31-may-in-the-first-phase/ https://apnabharat.live/2025/04/08/booking-of-kedarnath-haley-service-ticket-will-start-for-31-may-in-the-first-phase/#respond Tue, 08 Apr 2025 10:39:24 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143538 हल्द्वानी : अगर आप चार धाम यात्रा करना चाहते हैं और विशेषकर केदारनाथ जाना चाहते हैं तो आज यानी मंगलवार का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे केदारनाथ में उतरना चाहते हैं तो आज से इसके लिए बुकिंग शुरू हो रही है. यह हेली बुकिंग मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. IRCTC की वेबसाइट से हेली टिकट बुक कराए जा सकते हैं. 2 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू हो रही है.

कितना होगा केदारनाथ हेली का किराया (Kedarnath helicopter Booking Fare)

-गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 8532 रुपए
-फाटा से केदारनाथ 6062 रुपए
-सिरसी से केदारनाथ 6060 रुपए

हेली बुकिंग के बारे में IRCTC की तरफ से नियम (Kedarnath Yatra helicopter booking rules and process)

हेलीकॉप्टर सेवा ऑनलाइन बुक करने के लिए उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है. अगर आपने पहले से पंजीकरण नहीं कराया है, तो पहले से पंजीकरण करवा लें और अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए “यात्रा पंजीकरण संख्या” प्राप्त करें.

चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पंजीकरण साइन अप या अकाउंट बनाने के लिए heliyatra.irctc.co.in पर OTP के ज़रिए अपना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरिफाई करें.

यूजर आईडी/बुकर आईडी आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होगा और आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा. फिर आप ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए heliyatra.irctc.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

एक से अधिक तीर्थयात्रियों के लिए टिकट बुक करने हेतु समूह आईडी दर्ज करें या किसी एक व्यक्ति के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने हेतु विशिष्ट पंजीकरण संख्या दर्ज करें.

प्रति उपयोगकर्ता/बुकर आईडी पर अधिकतम 02 (दो) हेलीकॉप्टर टिकट बुक किए जा सकते हैं, जिसमें प्रति टिकट अधिकतम छह यात्री (06 संख्या) हो सकते हैं, यानि एक यूजर/बुकर एक उपयोगकर्ता आईडी/बुकर आईडी के साथ 2 टिकटों पर अधिकतम 12 यात्रियों के समूह के लिए बुकिंग कर सकता है.

12 से अधिक यात्रियों वाले समूह के लिए टिकट बुक करने के लिए यूजर/बुक करने वाले को heliyatra.irctc.co.in पर एक अन्य उपयोगकर्ता आईडी/बुकर आईडी के साथ साइनअप करना होगा.

अगर पहले से यह उपलब्ध हो या 12 से अधिक यात्रियों वाले समूह के लिए टिकट बुक करने के लिए एक अन्य उपयोगकर्ता आईडी/बुकर आईडी बनाना होगा.

किसी भी उपलब्ध कैलेंडर तारीख के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग की अनुमति है. यात्री हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए किसी भी उपलब्ध कैलेंडर तारीख को चुन कर सकते हैं.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/08/booking-of-kedarnath-haley-service-ticket-will-start-for-31-may-in-the-first-phase/feed/ 0
उत्तराखंड: घर-घर पूजी जा रहीं ‘देवियां’, सीएम धामी ने पत्नी संग किया कन्या पूजन https://apnabharat.live/2025/04/06/ladies-going-to-uttarakhand-ghar-ghar-puji-cm-dhami-worshiped-kanya-with-his-wife/ https://apnabharat.live/2025/04/06/ladies-going-to-uttarakhand-ghar-ghar-puji-cm-dhami-worshiped-kanya-with-his-wife/#respond Sun, 06 Apr 2025 10:56:19 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143466 चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर आज रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। इस बार नवमी पर रवि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि और पुष्य नक्षत्र का संयोग बना है। शुभ योग में व्रतियों ने कन्या पूजन कर पुण्य अर्जित किया।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राम नवमी और दुर्गा नवमी के अवसर पर सीएम आवास में सपरिवार पूजा -अर्चना की। उन्होंने नौ कन्याओं का पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और प्रदेश की खुशहाली व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/06/ladies-going-to-uttarakhand-ghar-ghar-puji-cm-dhami-worshiped-kanya-with-his-wife/feed/ 0