HARPREET SINGH ALIAS HAPPY PASSIA – अपना भारत https://apnabharat.live Thu, 10 Apr 2025 03:17:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक मामले में NIA ने आरोपी को गिरफ्तार किया https://apnabharat.live/2025/04/10/nia-arrested-accused-in-chandigarh-grenade-attack-case/ https://apnabharat.live/2025/04/10/nia-arrested-accused-in-chandigarh-grenade-attack-case/#respond Thu, 10 Apr 2025 03:17:31 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143603 चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड अटैक मामले में NIA ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. एजेंसी ने पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले अभिजोत सिंह को गिरफ्तार किया है. जो इस हमले की साजिश में अहम भूमिका निभा रहा था.

इस केस में पहले ही पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और अमेरिका में बैठे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को आरोपी बनाया जा चुका है. ये दोनों फिलहाल फरार हैं और NIA ने इन्हें भगोड़ा घोषित करते हुए चार्जशीट में नामजद किया है. इसके अलावा पांच अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस स्टेशन पर हमले के केस में था जेल में बंद

पकड़ा गया अभिजोत सिंह पहले से ही एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड अटैक के केस में जेल में बंद था. NIA की जांच में सामने आया है कि वो हैप्पी के साथ सीधे संपर्क में था और सेक्टर-10 के टारगेट की रेकी कई बार कर चुका था. जुलाई और अगस्त 2024 में उसने कई बार उस जगह की रेकी की थी.

फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक का किया था इंतजाम 

अभिजोत ने हमले के लिए फर्जी नंबर प्लेट वाली चोरी की बाइक का इंतजाम भी किया था. इसके अलावा, हैप्पी ने अभिजोत और पहले से गिरफ्तार आरोपी रोहन मसीह को हथियार भी भेजे थे और उन्हें फायरिंग के लिए कहा था. दोनों आरोपी अगस्त में दो बार टारगेट हाउस तक भी पहुंचे थे, लेकिन अटैक नहीं कर पाए. अभिजोत की गिरफ्तारी के बाद NIA ने हरियाणा के करनाल में भी एक जगह छापा मारा. जिससे और जानकारी जुटाई जा सके और बाकी आरोपियों की पहचान हो सके. इस मामले में NIA की जांच जारी है.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/10/nia-arrested-accused-in-chandigarh-grenade-attack-case/feed/ 0