LSG Vs CSK – अपना भारत https://apnabharat.live Tue, 15 Apr 2025 02:48:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 एमएस धोनी ने बदली CSK की किस्मत, लगातार 5 हार के बाद नसीब हुई पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में LSG को 5 विकेट से हराया https://apnabharat.live/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-luck-of-csk-after-5-consecutive-defeats-defeated-lsg-by-5-wickets-in-the-thrilling-match/ https://apnabharat.live/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-luck-of-csk-after-5-consecutive-defeats-defeated-lsg-by-5-wickets-in-the-thrilling-match/#respond Tue, 15 Apr 2025 02:48:36 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143791 IPL 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा दिया। इसके साथ ही चेन्नई ने IPL के 18वें सीजन में लगातार मिल रही हार का सिलसिला तोड़ दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मेजबान लखनऊ सुपर किंग्स को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस तरह चेन्नई को लगातार 5 हार के बाद पहली जीत नसीब हुई है। इस सीजन CSK के हिस्से में आई ये सिर्फ दूसरी जीत है। टीम को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को जीत मिली थी और अब लंबे अंतराल के बाद 14 अप्रैल को टीम ने दूसरी जीत का स्वाद चखा है।

आपको जानकार हैरानी होगी कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगभग 2 साल बाद जीत हासिल की है। CSK ने आखिरी बार IPL 2023 फाइनल में धोनी की कप्तानी में जीत दर्ज की थी। इसके बाद धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी। मौजूदा सीजन के बीच ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एक बार फिर धोनी को टीम की कमान मिली और अब थाला ने अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाते हुए CSK फैंस को झूमने का बड़ा मौका दे दिया।

लखनऊ ने खड़ा किया 166 रनों का स्कोर

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कप्तान ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंत ने 49 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। पंत ने शुरुआत में थोड़ी जद्दोजहद के बाद लय पकड़ी और फिर अब्दुल समद (20 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत लखनऊ ने अपने घर में 166 रनों का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की ओर से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और मथीषा पाथिराना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, खलील अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 सफलता मिली। नूर अहमद और जेमी ओवरटन को एक भी विकेट नहीं मिल सका।

धोनी ने दुबे के साथ मिलकर दिलाई जीत 

लखनऊ के स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई का आगाज शानदार रहा टीम ने 5 ओवर में ही 50 रन का स्कोर पार कर लिया था लेकिन शेख रशीद का विकेट गंवा दिया। रशीद ने 27 रन बनाए। रचिन रवींद्र 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद चेन्नई का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। राहुल त्रिपाठी (9) और रवींद्र जडेजा (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए। विजय शंकर भी सिर्फ 9 रन बनाकर दिग्वेश राठी का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए धोनी ने शिवम दुबे के साथ मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को आखिरकार जीत दिला दी। धोनी ने 11 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली जबकि शिवम दुबे 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। धोनी को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-luck-of-csk-after-5-consecutive-defeats-defeated-lsg-by-5-wickets-in-the-thrilling-match/feed/ 0