Mohammed Siraj – अपना भारत https://apnabharat.live Mon, 07 Apr 2025 02:13:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया,पहले सिराज और फिर गिल-सुंदर ने बरपाया कहर https://apnabharat.live/2025/04/07/gujarat-wreaked-havoc-to-hyderabad-with-7-wickets-siraj-and-then-gill-sundar-wreaked-havoc/ https://apnabharat.live/2025/04/07/gujarat-wreaked-havoc-to-hyderabad-with-7-wickets-siraj-and-then-gill-sundar-wreaked-havoc/#respond Mon, 07 Apr 2025 02:13:19 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143493 शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. सीजन के 19वें मुकाबले में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से धूल चटाई. हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार है. गुजरात की टीम इस जीत के साथ ही 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद सबसे फिसड्डी है. गुजरात ने पहले बॉलिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन पर ही रोक दिया, जिसके बाद शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बैटिंग से गुजरात की 16.4 ओवर में ही 153 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की.

सिराज ने बरपाया कहर

टॉस जीतकर गुजरात का पहले गेंदबाजी का फैसला उसके बॉलर्स ने सही साबित किया. मोहम्मद सिराज और साई किशोर ने हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए उसकी पारी 152 रन से आगे नहीं बढ़ने दी. सिराज ने 4 विकेट लिए, जबकि साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले. हैदराबाद का विस्फोटक टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप रहा. अभिषेक शर्मा (18), ट्रेविस हेड (8), ईशान किशन (17) सस्ते में निपट गए. नीतीश रेड्डी (31), हेनरिक क्लासेन (27) ने अच्छे शॉट्स जरूर लगे, लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल सके. कप्तान कमिंस के नाबाद 22 रनों से हैदराबाद ने 150 रन का आंकड़ा छुआ, लेकिन जीत के लिए काफी नहीं था.

गिल-सुंदर के बाद गरजे रदरफोर्ड

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात ने आसानी से जीत हासिल कर ली. शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि 16 रन पर दो बल्लेबाज आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल के नाबाद 61 रन और वॉशिंगटन सुन्दर की 49 रन की पारी ने टीम की नैया पारी लगाई. सुंदर मैच फिनिश नहीं कर सके. हालांकि, 5वें नंबर पर आए शेरफेन रदरफोर्ड की 16 गेंदों में 35 रन की तेज पारी से 17वें ओवर में ही मैच का नतीजा आ गया. गिल ने 9 चौके लगाए. वहीं, सुंदर की पारी में 5 चौके और 2 छक्के थे. रदरफोर्ड ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा.

दूसरे नंबर पर पहुंची गिल की टीम

इस मैच को जीतने के साथ ही शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके चार मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा हाल है. काव्या मारन की टीम टेबल में सबसे फिसड्डी बनी हुई है. उसके 5 मैच हो चुके हैं, लेकिन चार हार मिली हैं. जीत के साथ हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद लगातार हार का सामना करना पड़ा है.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/07/gujarat-wreaked-havoc-to-hyderabad-with-7-wickets-siraj-and-then-gill-sundar-wreaked-havoc/feed/ 0
RCB पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड; IPL में पहली बार किया ऐसा https://apnabharat.live/2025/04/03/mohammad-siraj-broke-zaheer-khans-record-for-the-first-time-in-ipl-due-to-havoc-on-rcb/ https://apnabharat.live/2025/04/03/mohammad-siraj-broke-zaheer-khans-record-for-the-first-time-in-ipl-due-to-havoc-on-rcb/#respond Thu, 03 Apr 2025 02:44:50 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143371 नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज बुधवार को अपनी पुरानी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ उतरे और धमाल कर गए। आईपीएल-2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे सिराज ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ने में सफल रहे।

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। हालांकि, अंत में लियम लिविंगस्टन और टिम डेविड ने तूफानी पारियां खेल आरसीबी को 169 के स्कोर तक पहुंचाया।

सिराज ने किया कमाल

इस मैच में सिराज के आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए और तीन विकेट लिए। इसी के साथ वह चिन्नस्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले इस नंबर पर जहीर खान थे, लेकिन अब सिराज ने उन्हें पीछे कर दिया है। सिराज के अब इस मैदान पर 29 विकेट हो गए हैं। जहीर ने इस मैदान पर 28 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, अभी भी सिराज के लिए इस मैदान पर विकेटों का किंग बनना दूर की कौड़ी है और इसका कारण हैं युजवेंद्र चहल जिन्होंने इस स्टेडियम में 52 विकेट अपने नाम किए हैं।

चहल लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेले और इसी कारण वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं। सिराज भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं। वह पिछले सीजन तक आरसीबी में ही थी। जहीर ने अभी अपने आईपीएल करियर की शुरुआत इसी टीम के साथ की थी। जहीर के बाद चौथे नंबर पर विनय कुमार हैं जिनके नाम इस स्टेडियम में 27 विकेट लिए हैं।

आईपीएल-2023 से दिखाया दम

साल 2023 से तो सिराज ने इस मैदान पर जमकर कहर ढाया है। वह पावरप्ले में काफी खतरनाक साबित हुए हैं। 2023 से आज तक इस मैदान पर सिराज ने कुल 14 मैच खेले हैं और पावरप्ले में 12 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे मैदानों पर सिराज पीछे रहे हैं। इसी दौरान दूसरे मैदानों पर पावरप्ले में सिराज के आंकड़े देखे जाएं तो 17 मैचों में उन्होंने सात विकेट लिए हैं। ये बताता है कि सिराज को इस मैदान पर गेंदबाजी करना कितना पसंद है।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/03/mohammad-siraj-broke-zaheer-khans-record-for-the-first-time-in-ipl-due-to-havoc-on-rcb/feed/ 0