Punjab Kings – अपना भारत https://apnabharat.live Sun, 13 Apr 2025 02:49:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा https://apnabharat.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/ https://apnabharat.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:49:29 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143710 IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के ऐतिहासिक शतक के दम पर 246 रनों का टारगेट हासिल करते हुए बड़ा कीर्तिमान रच दिया। SRH ने IPL के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। IPL में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है। पंजाब ने KKR के खिलाफ 262 रनों का टारगेट हासिल किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर 226 रनों का टारेगट था, जिसे अब SRH ने पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही SRH ने T20 क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भी बड़ा कारनामा कर दिया।

T20 क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज

  • 262 – PBKS बनाम KKR, कोलकाता, 2023
  • 259 – SA बनाम WI, सेंचुरियन, 2023
  • 253 – मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, 2023
  • 246 – SRH बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025
  • 244 – AUS बनाम NZ, ऑकलैंड, 2018

SRH की इस रिकॉर्डतोड़ जीत में अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रनों की पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 21 और इशान किशन 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब की ओर से चहल और अर्शदीप ने सिर्फ 1-1 विकेट अपने नाम किए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के 82 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। प्रभसिमरन ने 23 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया। डेथ ओवर्स में मार्कस स्टोयनिस ने ताबड़तोड़ 11 गेंदों पर 34 रन बनाए। स्टोयनिस ने अपनी पारी में 1 चौका और एक छक्का जड़ा।

SRH को मिली दूसरी जीत 

पंजाब को हराने के साथ ही SRH को सीजन की दूसरी जीत मिल गई है। हैदराबाद को ये जीत लगातार 4 हार के बाद नसीब हुई है। इस जीत के बाद SRH पाइंट्स टेबल में 2 पायदान की छलांग लगाते हुए 8वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस 9वें और चेन्नई सुपर किंग्स 10वें पायदान पर चली गई है।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/feed/ 0
पंजाब ने आर्चर-संदीप के आगे टेके घुटने, राजस्थान रॉयल्स ने 50 रनों से जीता मैच https://apnabharat.live/2025/04/06/punjab-knee-rajasthan-royals-won-the-match-by-50-runs-in-front-of-archer-sandeep/ https://apnabharat.live/2025/04/06/punjab-knee-rajasthan-royals-won-the-match-by-50-runs-in-front-of-archer-sandeep/#respond Sun, 06 Apr 2025 02:48:48 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143457 मुल्लांपुर (चंडीगढ़): भारत के उभरते हुए स्टार यशस्वी जायसवाल (67 रन) ने समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया जिसके बाद जोफ्रा आर्चर (25 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को आईपीएल 2025 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया.

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए रचा इतिहास

इस जीत के साथ ही संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स टीम के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. राजस्थान के कप्तान के रूप में संजू की यह 32वीं जीत थी. उन्होंने अब शेन वॉर्न (31), राहुल द्रविड़ (23) और स्टीव स्मिथ (15) को पीछे छोड़ दिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में हराने वाली राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरी जीत है तो वहीं पंजाब किंग्स को तीन मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा.

जायसवाल अभी तक तीन मैच में एक, 29 और चार रन ही बना सके थे। लेकिन इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने फॉर्म में वापसी करते हुए 44 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के जड़ित शानदार पारी खेली जिससे राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया.

जोफ्रा आर्चर ने नींद से उठकर पंजाबी शेरों को किया ढेर

जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (26 गेंद में 38 रन) ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करके राजस्थान रॉयल्स केा इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई तो वहीं पंजाब किंग्स की शुरूआत काफी खराब रही जिसने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर के विकेट गंवा दिए. दोनों जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए.

आर्चर ने नींद से उठते ही सीधे विकेट झटक लिए. पंजाब किंग्स की गेंदबाजी और राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान आर्चर आराम से सो रहे थे, लेकिन जब गेंदबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने पहली ही गेंद पर स्टंप्स उड़ा दिए. आर्चर ने प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया. उन्होंने मैच में चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए.

मार्कस स्टोइनिस सात गेंद ही खेल पाए थे कि संदीप शर्मा (21 रन देकर दो विकेट) ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर पंजाब किंग्स को तीसरा झटका दिया जिससे चौथे ओवर में टीम ने 26 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. नेहाल वढेरा (62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) पांचवें विकेट के लिए अच्छा खेलते हुए बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन श्रीलंका के दो स्पिनरों ने दोनों के बीच 52 गेंद में 88 रन की साझेदारी का अंत किया.

15वें ओवर की अंतिम गेंद पर महीश तीक्ष्णा (26 रन देकर दो विकेट) ने कैरम गेद पर मैक्सेवल को जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. अगले ओवर की पहली गेंद पर वढेरा भी वानिंदु हसारंगा (36 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर डीप मिड विकेट पर जुरेल को कैच दे बैठे। इससे 131 रन के स्कोर पर टीम ने पांचवां और छठा विकेट गंवाया. टीम इस तरह 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

इससे पहले, घरेलू क्रिकेट में गोवा में शामिल होने के हैरानी भरे कदम से मुंबई क्रिकेट के साथ मतभेद की चर्चा में रहे जायसवाल और सैमसन दोनों को लॉकी फर्ग्यूसन ने बीच के ओवरों में आउट किया। नीतिश राणा (12) भी सस्ते में आउट हो गए जिससे 11 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खो दिए.

खतरनाक दिख रहे शिमरोन हेटमायर (12 गेंद में 20 रन) भी धमाकेदार शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके. लेकिन रियान पराग (25 गेंद में नाबाद 43 रन) ने तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से अंत में धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैदान पर पहली बार 200 रन का स्कोर पार करने में कामयाब रही.

पराग और ध्रुव जुरेल (पांच गेंद में नाबाद 13 रन) ने आखिरी सात गेंदों में 20 रन जोड़े जिससे टीम ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन जुटाए. पहले विकेट के लिए सत्र की अपनी सर्वश्रेष्ठ 89 रन साझेदारी के बाद राजस्थान रॉयल्स ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में अच्छी शुरुआत करते हुए अपने स्ट्रोक्स की पूरी रेंज का इस्तेमाल किया.

जायसवाल ने मार्को यानसेन पर अपर-कट छक्का जड़ा अपने इरादे जाहिर किये। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 53 रन जोड़ेय. जायसवाल ने 40 गेंद में सत्र का अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया जो उनका कुल 10वां अर्धशतक है.

इसके बाद उन्होंने मिडविकेट पर छक्का लगाया और फिर मार्कस स्टोइनिस की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए. पर फर्ग्यूसन ने अपनी ‘नकल बॉल’ से जायसवाल को चकमा दिया और उनके स्टंप उखड़ गए.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/06/punjab-knee-rajasthan-royals-won-the-match-by-50-runs-in-front-of-archer-sandeep/feed/ 0
लखनऊ जाकर पंजाब ने कर दी बल्ले-बल्ले, पहले प्रभसिमरन की आंधी फिर कप्तान श्रेयस ने धोया; 8 विकेट से जीता मैच https://apnabharat.live/2025/04/02/punjab-went-to-lucknow-and-batted-bat-first-prabhasimrans-thunderstorm-then-captain-shreyas-won-the-match-by-8-wickets/ https://apnabharat.live/2025/04/02/punjab-went-to-lucknow-and-batted-bat-first-prabhasimrans-thunderstorm-then-captain-shreyas-won-the-match-by-8-wickets/#respond Wed, 02 Apr 2025 02:40:43 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143337 आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया। दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थीं। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया है। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने अच्छी बल्लेबाजी की। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। पंजाब के बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की।

निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने LSG को पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत खराब रही। मिचेल मार्श पहले ही ओवर में बिना खाते खोले आउट हो गए। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद एडेन मार्करम ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की पार्टनरशिप की। मार्क्रम ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान ऋषभ पंत (2) का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद, पूरन ने आयुष बडोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप की। पूरन अर्धशतक लगाने से चूक गए और 44 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद बडोनी ने डेविड मिलर (18 गेंदों में 18) के साथ 30 रन जोड़े। अंत में उन्होंने अब्दुल समद के साथ छठे विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की। बडोनी ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहा। समद ने 12 गेंदों में 27 रनों की अच्छी पारी खेली। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन ने खेली अर्धशतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स शुरुआत से ही अच्छे लय में नजर आई। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या तीसरे ओवर में जरूर आउट हुए, लेकिन इसका असर पंजाब की बल्लेबाजी पर कभी नहीं दिखा। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई। दोनों की बल्लेबाजी ने इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। प्रभसिमरन 34 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए नेहाल वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों जीत दिलाकर वापस लौटे। श्रेयस अय्यर 30 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली। LSG के लिए दोनों विकेट दिग्वेश सिंह राठी ने लिए।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/02/punjab-went-to-lucknow-and-batted-bat-first-prabhasimrans-thunderstorm-then-captain-shreyas-won-the-match-by-8-wickets/feed/ 0