Rajasthan Royals – अपना भारत https://apnabharat.live Thu, 10 Apr 2025 02:39:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 अंपायर से भिड़े रियान पराग, बीच मैदान में हो गया बवाल; मैदान पर जो हुआ देख दंग रह जाएंगे आप https://apnabharat.live/2025/04/10/you-will-be-stunned-to-see-what-happened-on-the-grounds-of-ryan-parag-beach-on-the-ground/ https://apnabharat.live/2025/04/10/you-will-be-stunned-to-see-what-happened-on-the-grounds-of-ryan-parag-beach-on-the-ground/#respond Thu, 10 Apr 2025 02:39:53 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143594 गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग के विकेट पर बवाल मच गया. रियान पराग को थर्ड अंपायर ने आउट दिया था, लेकिन पराग इस फैसले से खुश नहीं दिखे और मैदान से जाते समय उन्हें मैदानी अंपायर के साथ बहस करते देखा गया. बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन की 82 रनों की पारी के दम पर 217 का स्कोर खड़ा किया और राजस्थान को जीत के लिए 218 का लक्ष्य दिया.

अंपायर से फैसले से मचा बवाल

गुजरात से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 12 के स्कोर पर सलामी  बल्लेबाज यशस्वी जायसवला और नंबर-3 पर बल्लेबाजी को आए नितीश राणा के विकेट गंवा दिए. इसके बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर टीम को रन चेज में वापस लाना चाहा. लेकिन अहम समय पर रियान पराग आउट करार दिए गए, जिससे राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई.

गुजरात के कप्तान गिल ने पावरप्ले के तुरंत बाद तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को अटैक पर लगाया. खेजरोलिया के इस ओवर की चौथी गेंद, जो उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर डाली थी, ऑफ साइड की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया. लेकिन गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में गई. गुजरात की अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई. लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने तुरंत डीआरएस लिया.

रीप्ले में अल्ट्राएज पर एक स्पाइक दिखाई दी. लेकिन यह साफ नहीं हो पा रहा था कि स्पाइक बल्ले के जमीन से लगने के कारण है या फिर गेंद के बल्ले से कनेक्शन के कारण. जब गेंद बल्ले से पास से गुजरी थी, उसी समय रियान पराग का बल्ला जमीन पर लग रहा था. थर्ड अंपायर ने अपना फैसला सुनाते हुए रियान पराग को आउट करार दिया. हालांकि, पराग निराश होकर पवेलियन लौटे, लेकिन पवेलियन जाने से पहले वो अंपायर से बहस करते हुए दिखे. पराग अंपायर को यह  समझाते हुए दिखे की स्पाइक उनका बैट जमीन पर लगने के कारण है.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/10/you-will-be-stunned-to-see-what-happened-on-the-grounds-of-ryan-parag-beach-on-the-ground/feed/ 0
पंजाब ने आर्चर-संदीप के आगे टेके घुटने, राजस्थान रॉयल्स ने 50 रनों से जीता मैच https://apnabharat.live/2025/04/06/punjab-knee-rajasthan-royals-won-the-match-by-50-runs-in-front-of-archer-sandeep/ https://apnabharat.live/2025/04/06/punjab-knee-rajasthan-royals-won-the-match-by-50-runs-in-front-of-archer-sandeep/#respond Sun, 06 Apr 2025 02:48:48 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143457 मुल्लांपुर (चंडीगढ़): भारत के उभरते हुए स्टार यशस्वी जायसवाल (67 रन) ने समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया जिसके बाद जोफ्रा आर्चर (25 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को आईपीएल 2025 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया.

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए रचा इतिहास

इस जीत के साथ ही संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स टीम के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. राजस्थान के कप्तान के रूप में संजू की यह 32वीं जीत थी. उन्होंने अब शेन वॉर्न (31), राहुल द्रविड़ (23) और स्टीव स्मिथ (15) को पीछे छोड़ दिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में हराने वाली राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरी जीत है तो वहीं पंजाब किंग्स को तीन मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा.

जायसवाल अभी तक तीन मैच में एक, 29 और चार रन ही बना सके थे। लेकिन इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने फॉर्म में वापसी करते हुए 44 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के जड़ित शानदार पारी खेली जिससे राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया.

जोफ्रा आर्चर ने नींद से उठकर पंजाबी शेरों को किया ढेर

जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (26 गेंद में 38 रन) ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करके राजस्थान रॉयल्स केा इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई तो वहीं पंजाब किंग्स की शुरूआत काफी खराब रही जिसने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर के विकेट गंवा दिए. दोनों जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए.

आर्चर ने नींद से उठते ही सीधे विकेट झटक लिए. पंजाब किंग्स की गेंदबाजी और राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान आर्चर आराम से सो रहे थे, लेकिन जब गेंदबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने पहली ही गेंद पर स्टंप्स उड़ा दिए. आर्चर ने प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया. उन्होंने मैच में चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए.

मार्कस स्टोइनिस सात गेंद ही खेल पाए थे कि संदीप शर्मा (21 रन देकर दो विकेट) ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर पंजाब किंग्स को तीसरा झटका दिया जिससे चौथे ओवर में टीम ने 26 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. नेहाल वढेरा (62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) पांचवें विकेट के लिए अच्छा खेलते हुए बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन श्रीलंका के दो स्पिनरों ने दोनों के बीच 52 गेंद में 88 रन की साझेदारी का अंत किया.

15वें ओवर की अंतिम गेंद पर महीश तीक्ष्णा (26 रन देकर दो विकेट) ने कैरम गेद पर मैक्सेवल को जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. अगले ओवर की पहली गेंद पर वढेरा भी वानिंदु हसारंगा (36 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर डीप मिड विकेट पर जुरेल को कैच दे बैठे। इससे 131 रन के स्कोर पर टीम ने पांचवां और छठा विकेट गंवाया. टीम इस तरह 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

इससे पहले, घरेलू क्रिकेट में गोवा में शामिल होने के हैरानी भरे कदम से मुंबई क्रिकेट के साथ मतभेद की चर्चा में रहे जायसवाल और सैमसन दोनों को लॉकी फर्ग्यूसन ने बीच के ओवरों में आउट किया। नीतिश राणा (12) भी सस्ते में आउट हो गए जिससे 11 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खो दिए.

खतरनाक दिख रहे शिमरोन हेटमायर (12 गेंद में 20 रन) भी धमाकेदार शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके. लेकिन रियान पराग (25 गेंद में नाबाद 43 रन) ने तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से अंत में धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैदान पर पहली बार 200 रन का स्कोर पार करने में कामयाब रही.

पराग और ध्रुव जुरेल (पांच गेंद में नाबाद 13 रन) ने आखिरी सात गेंदों में 20 रन जोड़े जिससे टीम ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन जुटाए. पहले विकेट के लिए सत्र की अपनी सर्वश्रेष्ठ 89 रन साझेदारी के बाद राजस्थान रॉयल्स ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में अच्छी शुरुआत करते हुए अपने स्ट्रोक्स की पूरी रेंज का इस्तेमाल किया.

जायसवाल ने मार्को यानसेन पर अपर-कट छक्का जड़ा अपने इरादे जाहिर किये। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 53 रन जोड़ेय. जायसवाल ने 40 गेंद में सत्र का अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया जो उनका कुल 10वां अर्धशतक है.

इसके बाद उन्होंने मिडविकेट पर छक्का लगाया और फिर मार्कस स्टोइनिस की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए. पर फर्ग्यूसन ने अपनी ‘नकल बॉल’ से जायसवाल को चकमा दिया और उनके स्टंप उखड़ गए.

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/06/punjab-knee-rajasthan-royals-won-the-match-by-50-runs-in-front-of-archer-sandeep/feed/ 0