UTTARAKHAND CONGRESS PROTEST News – अपना भारत https://apnabharat.live Sun, 13 Apr 2025 10:25:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार का फूंका पुतला https://apnabharat.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/ https://apnabharat.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/#respond Sun, 13 Apr 2025 10:25:51 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143723 खटीमा । कांग्रेस द्वारा केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंक हर क्षेत्र में बढ़ती महंगाई का विरोध जताया । शनिवार को कांग्रेस ने मुख्य चौक पर एकत्र होकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल डीजल के दाम, शिक्षा में आय दिन बढ़ते दामों/टैक्स, गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम, बिजली के दामों में वृद्धि, रोजमर्रा की वस्तुओं में बढ़ते जीएसटी टैक्स से जो आम जनजीवन त्रस्त हो रहा है विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी और गरीब आदमी महंगाई से त्रस्त है, गैस के दाम में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी को परेशान किया जा रहा है।डीजल ओर पेट्रोल के दाम में वृद्धि से किसान परेशान है ।इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तराखंड कांग्रेस उमेश सिंह राठौर (बॉबी), ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद व मान सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जनजाति प्रकोष्ठ लक्ष्मण राणा, प्रदेश महामंत्री यूथ कांग्रेस रमेश रौतेला, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य, नरेश जोशी, राजकिशोर सक्सेना, नासिर खान, मो ताहिर, उमेश चंद, भूपेंद्र गंगवार, वीरेंद्र राज, रमेश जोशी, सतपाल राणा, गोपाल चंद, विजय चंद, प्रकाश बिष्ट, राजकुमार चौहान, रोहित शर्मा, फईम, रेहान अंसारी आदि उपस्थित रहे ।

]]>
https://apnabharat.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/feed/ 0